उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः ऑटो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 2 की मौत, 4 घायल - देहात कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के एटा में देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित निधाली कला रोड पर ऑटो और टेंपो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

By

Published : Nov 5, 2019, 8:14 PM IST

एटा: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित निधौली कला रोड पर मंगलवार को ऑटो और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

हादसे में दो लोगों की मौत

  • देहात कोतवाली क्षेत्र के निधौली रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा हुआ.
  • निधौली कला की तरफ से आ रही ऑटो और एटा की तरफ से आ रहे बाइक में जोरदार टक्कर हो गई.
  • हादसे में बाइक सवार मुकेश (35) और ऑटो सवार महिला रामबेटी (50) की मौके पर ही मौत हो गई.
  • ऑटो सवार दो महिला और मुकेश की पत्नी व एक नाबालिक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- सड़क पर गंदगी देख भड़कीं SDM, सफाई इंस्पेक्टर से कहा- 'गिराकर मारूंगी, तोड़ दूंगी मुंह-हाथ'

दरअसल मुकेश अपनी पत्नी सरोज और बेटे के साथ निधौली कला अपने गांव जा रहा था, तभी उनका एक्सीडेंट ऑटो से हुआ. जिसमें मुकेश की मौत हो गई है. फिलहाल पत्नी सरोज घायल है. घायल पत्नी को पति की मौत की जानकारी नहीं है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details