एटा:जिले के सकीट थाना क्षेत्र स्थित घुटलई गांव में शनिवार को तेज बारिश के बाद एक मकान का हिस्सा ढह गया. इसमें महिला समेत एक बच्चा घायल हो गया. घायल महिला और बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. वहीं महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
एटा: भारी बारिश से गिरा मकान का हिस्सा, इलाके में पसरा मातम - एटा में मकान गिरने से दो की मौत
यूपी के एटा में मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और एक 12 साल का लड़का है. जिले में हो रही लगातार बारिश को मकान गिरने की वजह बताई जा रही है.
एटा में मकान गिरने से दो की मौत.
इसे भी पढ़ें-एटा: कंपाउंडर ने रची थी साजिश, साथियों संग चोरी की घटना को दिया था अंजाम
बारिश से ढहा मकान
- घटना एटा के सकीट थाना क्षेत्र की है.
- दरअसल, शनिवार को तेज बारिश के बाद घुटलई गांव मे एक मकान के ऊपरी हिस्से की दीवार गिर पड़ी.
- दीवार गिरने से वहीं मौजूद शीशमती (45) और विकास (12) उसकी चपेट में आ गए.
- दबी हुई महिला और बच्चे को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ दिया और शीशमति की गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
- आगरा पहुंचकर महिला ने भी दम तोड़ दिया.
- दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
Last Updated : Sep 8, 2019, 9:02 AM IST