एटा:जिले में बागवाला थाना क्षेत्र के खड़उआ गांव के पास जंगल में एक युवक-युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव मिला है. शव के पास से सिंदूर की डिबिया और मोमबत्ती के कुछ टुकड़े भी बरामद किए गए हैं. जंगल पहुंचे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है
एटा: युवक-युवती का पेड़ पर लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - एटा पुलिस
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक युवक और युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला. पुलिस के मुताबिक शव के पास से सिंदूर और मोमबत्ती के टुकड़े पड़े मिले हैं, मामले की जांच की जा रही है.
जंगल में मिले शव
खड़उआ गांव के पास मिर्जापुर के जंगल में एक युवक और युवती का शव बुधवार को पेड़ से लटकता मिला था. बताया जा रहा है युवक और युवती चचेरे भाई-बहन हैं. मंगलवार की रात से दोनों ही घर से गायब थे, बुधवार सुबह दोनों का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला.
मामले को लेकर सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने बताया कि एक युवक और युवती का शव जंगल में मिला है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.