एटा:जिले में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस अब सक्रिय नजर दिख रही है. जिले में मारहरा पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी कामयावी हाथ लगी है. पुलिस ने कॉम्बिंग करते हुए 25 हजार के इनामिया को अवैध असलाह और कारतूस सहित दबोच लिया. वहीं, टॉप 10 बदमाश भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इनामिया सहित टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार - एटा खबर
एटा जिले में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा है. एक पर 25 हजार का इनाम था और दूसरा जिले का टॉप टेन अपराधी है. इनके पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
![इनामिया सहित टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9751412-504-9751412-1606995969486.jpg)
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मारहरा पुलिस ने एक के बाद एक दो बड़ी सफलता हासिल करते हुए इनामिया बदमाश लोकेंद्र सहित टॉप 10 बदमाश सोनू उर्फ प्रशांत को अभियान के तहत गिरफ्तार किया है. लोकेंद्र नगला तुला मारहरा का रहने वाला है. इसने अपने ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहशत फैला रखी है. इसके चलते इस पर पिलुआ, कोतवाली देहात, मारहरा थाना में संगीन धाराओं में छह से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, जिले का 10 टेन अपराधी सोनू उर्फ प्रशांत भी मारहरा थाना क्षेत्र के नगला तुला का ही रहने वाला है. इस पर भी मारहरा थाना में पास्को एक्ट, लूट जैसी संगीन धाराओं में छह से अधिक मामले दर्ज हैं.
इस मामले में एसएसपी सुनील सिंह ने बताया कि 25 हजार के इनामिया सहित 10 टेन अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है. दोनों से महत्वपूर्ण जानकारी हांसिल हुई हैं. कार्रवाई कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है.