उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा : नहर में नहाने गए एक ही परिवार के दो बच्चे पानी में डूबे - two brothers drowned while bathing in the hazara canal

एटा के हजारा नहर में नहाते समय दो भाई पानी में डूब गए. गोताखोर ने एक भाई के शव को बरामद करा लिया, जबकि दूसरे की तलाश कराई जा रही है.

हर में नहाने गए एक ही परिवार के दो बच्चे पानी में डूबे

By

Published : May 31, 2019, 11:31 AM IST

एटा :जिले के बन्थरकुतुबपुर स्थित हजारा नहर में नहाने गए दो बच्चे पानी में डूब गए. दोनों बच्चे सगे भाई बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू कराया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीएसी और प्राइवेट गोताखोरों ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया, जबकि दूसरे बच्चे की तलाश में बचाव कार्य जारी है.

नहाते समय हजारा नहर में डूबे दो भाई.

जानें क्या है मामला

  • थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नासिरपुर निवासी ललित उर्फ गुल्लू और उसका छोटा भाई हरिओम अपनी ननिहाल थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव बरिगवा आया था.
  • दोनों भाई बंथल के पास हजारा नहर में नहाने के लिए गए थे, उसी समय दोनों भाई पानी में डूब गए.
  • काफी समय बीत जाने के बाद भी जब दोनों भाई घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की.
  • उसी समय लोगों ने नहर किनारे उनके कपड़े रखे हुए देखे, जिसे देख मौके पर पहुंचे परिजन गोताखोर से बच्चों की तलाश कराने लगे.
  • काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उनका पता नहीं लगा, तो लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
  • सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर नंदलाल, सीओ सदर वरुण कुमार मौके पर पहुंच गए. वह अपने साथ गोताखोर भी लेकर पहुंचे थे.
  • गोताखोरों की मदद से देर शाम गुल्लू के शव को बरामद कर लिया.
  • हरिओम का पता लगाने के लिए पीएसी के गोताखोरों से तलाश कराई जा रही है.
  • वहीं बड़े भाई का शव मिलने के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
  • घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ललित कुमार का शव गोताखोरों को मिला है.
  • इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे.

मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर नंदलाल और सीओ सदर वरुण कुमार ने बचाव कार्य शुरू कराया. बचाव कार्य में पीएससी के जवान और निजी गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ललित कुमार का शव गोताखोरों को मिला है, जबकि हरिओम की तलाश जारी है. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे.

-नन्दलाल, एसडीएम सदर,एटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details