एटा:जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के भलौल रोड पर बाइक सवार पिता सहित दो स्कूली बच्चों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया. मौके पर दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. ये दोनों जैथरा के एचडीएस पब्लिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से हिस्सा लेकर लौट रहे थे.
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से हिस्सा लेकर लौट रहे 2 बच्चों की हादसे में मौत - Etah Jaithra Police Station
12:38 August 15
बाइक सवार पिता सहित स्कूली बच्चों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा
कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव नगला मलखान निवासी रणविजय सिंह स्वतंत्रता दिवस पर अपनी बेटी को लेकर मौकमपुर गांव में एक निजी स्कूल में लेकर गए हुए थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रणविजय अपनी बेटी प्रिया (4) और गांव के ही अभिषेक (14) पुत्र अनूप कुमार को लेकर घर वापस लौट रहा था. इस दौरान गड्ढे से बचने के लिए उसने अपनी बाइक दूसरी तरफ घूमा ली. इसी बीच पीछे से रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. इस हादसे में प्रिया और अभिषेक की मौत हो गई. वहीं, रणविजय की हालात गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:खबर का असर: आजादी के 75 साल बाद पहली बार इस गांव के ग्रामीणों ने पीएम को देखा लाइव
इस मामले में जैथरा थाना प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दरियावगंज रोड पर सड़क हादसा हो गया है. जिसमें प्रिया और अभिषेक की मौत हो गई थी. वहीं रणविजय नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही, ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप