उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: अवैध शराब बना रहे दो लोग गिरफ्तार - एटा पुलिस

यूपी के एटा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध शराब बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों पर उचित धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2020, 5:22 PM IST

एटा:जिले के आगरा रोड स्थित हजारा नहर के पास अवैध शराब बना रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद हुई है. इसके अलावा कुछ कंपनियों के लेबल तथा ढक्कन भी मौके से मिले हैं. वहीं मौके से 2 गाड़ियां भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली हैं.

दरअसल बीती रात आबकारी विभाग तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हजारा नहर के पास अवैध रूप से बनाई जा रही नकली शराब का भंडाफोड़ हुआ है. बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम और आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी की. जब टीम मौके पर पहुंची तब चार लोग अवैध रूप से शराब बना रहे थे. पुलिस टीम को आता देख मौके से दो आरोपी फरार हो गए, जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को मौके से देसी शराब के कई ब्रांड के नकली शराब बरामद हुए. 14 हजार के करीब ढक्कन 2 ड्रम में करीब 50 लीटर अल्कोहल तथा 100 लीटर तैयार देसी शराब भी बरामद हुई है. इतना ही नहीं करीब 100 पेटी खाली गत्ते भी पुलिस को मिले हैं, जिनमें शराब भरी जानी थी. मौके से पुलिस ने एक सेंट्रो कार तथा एक बोलेरो पिकअप भी बरामद किया है.

इस कार्रवाई को लेकर जिला आबकारी अधिकारी अभय गंगवार ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई थी, जिसको आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने मिलकर अंजाम दिया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details