एटाः जिले के थाना देहात कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, क्षेत्र में बीते 24 सितंबर को हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी फरार चल रहे थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
मामले की जानकारी देते एसएसपी सुनील कुमार सिंह. इसे भी पढ़ें-जौनपुर: पड़ोसी युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, साथी ने बनाया वीडियो
दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
- मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है.
- जहा बीते 24 सितंबर को एक युवती बाजार से कुछ सामान खरीदने गई थी.
- घर लौटते समय रास्ते में पवन यादव, अभिमन्यु और संजय यादव ने उसे बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
- युवती अपनी जान बचाकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई.
- परिजनों ने आरोपी युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी.
- सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
- काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी संजय और अभिमन्यु को गिरफ्तार कर लिया.
तीनों आरोपियों के तार आपस में जुड़े हुए हैं. दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. जल्दी ही उसकी भी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी