एटा: जिले के मारहरा थाना क्षेत्र स्थित मिरहची अड्डा से पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन युवकों की तलाश बीते 4 महीने कर रही थी. युवकों पर आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक राजनीतिक पार्टी और उससे जुड़े नेताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इससे बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है. जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा.
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - सोशल मीडिया पर अभ्रद टिप्पणी करने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में दो युवकों को सोशल मीडिया से राजनीतिक पार्टी पर टिप्पणी करने को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों की तलाश पुलिस 4 महीने से कर रही थी. लोकसभा चुनाव के दौरान दो युवकों ने सोशल मीडिया से राजनीतिक पार्टी पर अभद्र टिप्पणी की थी.
सोशल मीडिया पर अभ्रद टिप्पणी करने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने युवक हुए गिरफ्तार
- लोकसभा चुनाव के दौरान बीते 27 अप्रैल को एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी हैक कर गौरव और विनय ने पार्टी विशेष को निशाना बनाते हुए अभद्र टिप्पणी की थी.
- इन दोनों आरोपियों ने राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेताओं को भी नहीं बख्शा था.
- इससे क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो उठे थे और चारों तरफ तनाव फैल गया था.
- पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.
- आरोपी युवक की तलाश पुलिस 4 महीने कर रही थी. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
- बताया जा रहा है दोनों आरोपी किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं, लेकिन व्हाट्सएप और फेसबुक पर लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते रहते हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी के पीछे इन दोनों युवकों का मकसद था कि राजनीतिक पार्टी विशेष के समर्थकों में आक्रोश पैदा किया जाए.
सुनील कुमार सिंह, एसएसपी