एटाः गुरुवार देर शाम को जिले के कांग्रेस कार्यालय पर समीक्षा बैठक कर दिल्ली जा रहे ओमवीर यादव की इनोवा कार में एक ट्रक ने बगल से टक्कर मार दी. टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक चालक ने काफिले में चल रही एक अन्य गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
दुर्घटना में किसी नहीं आई चोट
दरअसल समीक्षा बैठक करने उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव और महाराष्ट्र से हेमंत ओगले गुरुवार को एटा पहुंचे थे. देर शाम तक समीक्षा बैठक चलती रही उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. इस दुर्घटना में सब से अच्छी बात यह रही कि किसी को चोट नहीं आई है.