उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: तीन तलाक के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार, पत्नी ने की थी शिकायत - एटा अवागढ़ थाना

उत्तर प्रदेश की एटा पुलिस ने तीन तलाक के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. बीते महीने अगस्त में पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस की तीन तलाक मामले में कार्रवाई

By

Published : Oct 9, 2019, 9:23 PM IST

एटा:जिला पुलिस ने तीन तलाक मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को मोनू शाह नाम के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. मोनू शाह की पत्नी शाहिना ने बीते अगस्त महीने में थाने में पति के तीन तलाक दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. तीन तलाक मामले में यह जिले में पहली गिरफ्तारी बताई जा रही है.

पुलिस की तीन तलाक मामले में कार्रवाई.

क्या है पूरा मामला

  • मामला अवागढ़ थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके का है.
  • मोनू शाह अपनी पत्नी शाहिना को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था.
  • दहेज की मांग पूरी न होने पर मोनू शाह पत्नी शाहिना के साथ मारपीट करता था.
  • बीते अगस्त महीने में तीन तलाक कहते हुए पत्नी शाहिना को घर से भगा दिया था.
  • शाहिना ने आवागढ़ थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
  • पुलिस ने मुस्लिम विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में मुकदमा दर्ज किया था.
  • तब से लेकर पुलिस को मोनू शाह की तलाश थी.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: डीजीपी के सख्त निर्देश, गली-गली में तलाशे जा रहे घुसपैठिए

मोनू शाह नाम के तीन तलाक के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. यहां से उसे जेल भेजा जाएगा.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details