उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: होली के दिन भी चलेंगी परिवहन निगम की बसें - प्रशासन

एटा परिवहन निगम ने बसों को होली के दिन भी चलाने का निर्णय लिया है. इसके चलते होली को भी एटा डिपो की 75 बसों का संचालन किया जाएगा. जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी तो वहीं इसका फयदा निगम को भी होगा.

होली को भी चलेगी परिवहन निगम की बसें

By

Published : Mar 21, 2019, 11:19 AM IST

एटा: होली के त्यौहार पर एटा डिपो की 50 फ़ीसदी बसें सड़कों पर दौड़ेगी. प्रशासन के इस कदम से जहां एक ओर यात्रियों को आने जाने में सुविधा मिलेगी. तो वहीं दूसरी ओर निगम को भी फायदा होगा. इतना ही नहीं विभाग के 8 कर्मचारियों को भी एटा बस अड्डे पर लगाया जाएगा. जिससे यात्रियों को समस्या होने पर तत्काल उसका समाधान किया जा सके.

होली को भी चलेगी परिवहन निगम की बसें

निगम की कमाई बढ़ाने के लिए अधिकारियों ने होली त्यौहार को चुना है. विभागीय अधिकारियों की मंशा है कि आने वाले 26 मार्च तक पिछली बार की अपेक्षा15% अधिक आय कर निगम के राजस्व को बढ़ाया जाए.

इसके चलते होली के दिन भी एटा डिपो की 168 बसों में से 75 बसों का संचालन किया जाएगा, साथ ही इन 75 बसों को अधिक फेरे भी लगाने पड़ेंगे. वहीं होली के दूसरे दिन से एटा डिपो की सभी 168 बसों का संचालन होना है.

24 मार्च तक परिवहन निगम इमरजेंसी सेवा की तरह काम करेगा. यात्रियों को असुविधा होने पर उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details