एटा: होली के त्यौहार पर एटा डिपो की 50 फ़ीसदी बसें सड़कों पर दौड़ेगी. प्रशासन के इस कदम से जहां एक ओर यात्रियों को आने जाने में सुविधा मिलेगी. तो वहीं दूसरी ओर निगम को भी फायदा होगा. इतना ही नहीं विभाग के 8 कर्मचारियों को भी एटा बस अड्डे पर लगाया जाएगा. जिससे यात्रियों को समस्या होने पर तत्काल उसका समाधान किया जा सके.
निगम की कमाई बढ़ाने के लिए अधिकारियों ने होली त्यौहार को चुना है. विभागीय अधिकारियों की मंशा है कि आने वाले 26 मार्च तक पिछली बार की अपेक्षा15% अधिक आय कर निगम के राजस्व को बढ़ाया जाए.