उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत - postmortem report

जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एटा: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई

By

Published : Nov 13, 2019, 4:09 AM IST

एटा :कोतवाली नगर में लालपुर चुंगी निवासी पच्चीस वर्षीय सर्जुन सिंह का शव मंगलवार को श्याम बिहार कॉलोनी स्थित रेलवे पटरी पर मिला. जिसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई, मृतक के चाचा हरिशंकर के मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उनके भतीजे की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है.

एटा: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई

घटना आज सुबह कि है जब रोज की तरह युवक कॉलोनी में टहलने गया था, स्थानीय लोगों की मानें तो टूंडला की तरफ से आ रही टूंडला एटा पैसेंजर की चपेट में आने से सर्जुन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सुचना पुलिस को मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया,

सीओ सिटी डॉ देवा आनन्द के मुताबिक मृतक के गले पर चोट के कुछ गंभीर निशान भी पाये गए हैं. इसकी वजह से मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी हैं. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस कि आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details