एटा: व्यापारी संदीप गुप्ता हत्या के आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी. वहीं, आरोपियों की गिफ्तारी के लिए अलीगढ़ पुलिस तीन प्रदेशों में छापेमारी कर रही है. डीआईजी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपी पकड़े जाएंगे. ऐसी कार्रवाई होगी कि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना करने से पहले सौ बार सोचेगा. वहीं, बीते 27 दिसंबर को अलीगढ़ में हुए व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड को आज 13 दिन हो गए हैं. वहीं, अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार मृतक व्यापारी के गृह नगर अलीगंज पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक संदीप के परिजनों से बंद कमरे में मुलाकात की.
मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस घटना में जो भी अपराधी हैं. उनपर संगीन धाराओं के अलावा एनएसए लगाई जाएगी और सारी संपत्ति जब्त की जाएगी. 27 दिसंबर को अलीगढ़ के सेंटर पॉइंट पर सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या हुए को 13 दिन हो गए हैं. मगर अपराधी अभी भी पुलिस के शिकंजे से दूर हैं. इसको लेकर परिजनों के अलावा व्यापारियों में भी भारी तनाव है. वहीं, अलीगंज नगर के मुख्य चौराहे पर क्रमिक अनशन लगातार जारी है.