एटा:जिले में छह महीने के अंदर अवारा सांड़ों ने चार से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं अब ताजा मामला अलीगंज तहसील के गांव धुमरी का सामने आया है. जहां एक बेकाबू अवारा सांड ने बच्चे सहित तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और शिकायत के बाद भी सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी सांड को पकड़ने नहीं आए, जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया.
एटा: सांड के हमले से तीन घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय घेरा - ox in etah
यूपी के एटा अलीगंज क्षेत्र में एक आवारा सांड ने बच्चे सहित तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना के बाद भी संबंधित विभाग के कर्मचारी सांड को पकड़ने नहीं आए, जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया और जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
पीएल मौर्या, एसडीएम अलीगंज
जानिए क्या है पूरा मामला-
- जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित धुमरी गांव का मामला.
- बेकाबू अवारा सांड ने बच्चे सहित तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
- शिकायत के बाद भी सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी सांड को पकड़ने नहीं आए.
- नाराज ग्रामीणों ने किसान यूनियन के बैनर तले एसडीएम कार्यालय का घेराव कर लिया.
- ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
धुमरी के पास के ग्रामीण आए थे. उन्होंने हमें बताया था कि एक सांड बेकाबू हो गया है और कई लोगों को घायल किया है. मैने वन विभाग और डॉक्टरों की टीम को तुरंत भेजा और उन्होंने सांड को पकड़ लिया है.
-पीएल मौर्या, एसडीएम