एटा: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में तीन लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. यह तीनों अपने परिवार के साथ 20 मई को मुंबई से गांव लौटे थे. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इनके गांव लौटने की सूचना मिली, इसके बाद तत्काल परिवार के 9 सदस्यों को सेंट मेरिस में क्वारंटाइन करा दिया गया.
परिवार के सभी 9 सदस्यों की कोरोना वायरस जांच कराई गई, जिसमें से 3 लोग संक्रमित पाए गए. देहात कोतवाली क्षेत्र में एक ही परिवार के 9 लोग 20 मई को मुंबई से गांव पहुंचे. गांव वालों ने तत्काल इसकी सूचना जिले के स्वास्थ्य विभाग को दी. आनन-फानन में गांव पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने पूरे परिवार को जिला मुख्यालय स्थित सेंट मेरिस स्कूल में क्वारंटाइन करा दिया.