उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एटा: पांच वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 24, 2020, 11:51 PM IST

एटा में रविवार को 5 वर्षीय बच्ची, उसकी चाची और एक अन्य शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्ची थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बताई जा रही है. स्वास्थ्य महकमा बच्ची को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजने पर विचार कर रहा है.

corona positive patients in etah
सराय अगस्त गांव को भी सील कर दिया गया है

एटा: जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. 20 मई की सुबह एटा के एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. शख्स लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा था. इलाज के दौरान शख्स की कोरोना वायरस की जांच हुई. जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाया गया था.

स्वास्थ्य महकमे ने टीम भेजकर मृतक के अन्य परिजनों को क्वारंटाइन करा दिया था, जिसमें मृतक की पांच वर्षीय बेटी और पत्नी शामिल थी. रविवार रात 5 वर्षीय बच्ची और उसकी चाची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिले के अलीगंज क्षेत्र के एक शख्स की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. यह शख्स प्रवासी बताया जा रहा है.

सीएमओ डॉक्टर अजय अग्रवाल के मुताबिक पांच वर्षीय बच्ची तथा उसकी चाची तथा सराय अगस्त निवासी एक अन्य शख्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जहां की महिला और बच्ची रहने वाली हैं. वह स्थान पहले से सील है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सराय अगस्त गांव को भी हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details