एटा: जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र स्थित एनएच-91 पर देर रात बोलेरो और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत होने से भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होने पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
एटा: बोलेरो और टेंपो की भिड़ंत में तीन की मौत, दो घायल - mla virendra lodhi
गुरुवार देर रात पिलुआ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब एक दरगाह पर चादर चढ़ाकर कुछ लोग टेंपों से वापस लौट रहे थे.
सड़क हादसे मेंं तीन लोगों की मौत.
क्या है पूरा मामला
- पिलुआ थाना क्षेत्र स्थित एक दरगाह पर चादर चढ़ा कर टेंपो से लौट रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
- सभी लोग एक टेंपो में बैठकर पिलुआ से एटा लौट रहे थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टेंपो में टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की आगरा के मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
- मरने वालों में आरिफ एटा के मारहरा दरवाजे का रहने वाला बताया जा रहा है.
- प्रदीप जाटव बरथरा गांव का रहने वाला है, जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
- घटना की सूचना होने पर मारहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र लोधी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मौजूद शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया.