एटा : जिले में स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर इंडियन टी-20 लीग में सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं सट्टेबाजों के पास से 3100 रुपये नकद और सट्टे में उपयुक्त 2 मोबाइल फोन व एलईडी बरामद की गई है. आईपीएल सीजन की शुरुआत होते ही सट्टेबाज नगर में सक्रिय हो गए हैं. कम समय में अमीर होने की मंशा वाला सट्टेबाजी का कारोबार चलन में है. इसी क्रम में अलीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सट्टा माफिया सहित दो अन्य सट्टेबाज पकड़े गए.
एटा: तीन सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, नकदी व मोबाइल बरामद - three arrested
आईपीएल मैच की शुरुआत होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं. वहीं प्रशासन भी लगातार सट्टेबाजी के अड्डों पर छापोमारी कर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अलीगंज थानाक्षेत्र में छापेमारी कर सट्टेबाजों के एक गिरोह को धर दबोचा है. जिनके पास से नकदी समेत मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
पुलिस गिरफ्त में सट्टेबाज
पुलिस के अनुसार सटोरी आपस में सट्टे के रुपयों का लेनदेन कर रहे थे तभी पुलिस ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. उनके पास से 3150 रुपयों नकद सहित सट्टे में उपयुक्त दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि सट्टा कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है और अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली अलीगंज पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Apr 7, 2019, 8:56 PM IST