एटा: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व हुए शिक्षक सचिन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक मृतक का साला है. बताया जा रहा है कि साला अपने जीजा के चाल-चलन से परेशान था, जिसके चलते भाड़े के शूटरों से जीजा की हत्या करा दी और बहन को विधवा बना डाला.
जीजा के चाल-चलन से परेशान था साला, अपनी ही बहन को बना डाला विधवा - शिक्षक सचिन के आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में शिक्षक सचिन की स्कूल जाते समय कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक मृतक का साला है.
शिक्षक सचिन के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
मृतक के साले सूर्य प्रताप ने अपने जीजा सचिन की हत्या कराने के लिए धर्मेंद्र और बॉबी को 2 लाख 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से सूर्य प्रताप ने आधे पैसे आरोपितों को पहले ही दे दिए थे. शेष रकम हत्या के बाद देने का वादा किया था.
- सुनील कुमार सिंह, एसएसपी