उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने किसानों को बनाया निशाना, तीन किसानों के इंजन चोरी - etah news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं. इस बार चोरों ने तीन अलग-अगल किसानों को निशाना बनाया है. शातिर चोरों ने किसानों के ट्यूबवेल से डीजल इंजन, पंप सेट और पाइप आदि चोरी कर ले गए.

etah news
एटा में किसानों का सामान चोरी .

By

Published : Nov 26, 2020, 2:38 PM IST

एटा:जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र का है. यहां नगला गड़रियान और चंदनपुर गांव के किसानों पर चोरों ने कहर बरपाया. पीड़ित किसानों के खेत पर बने ट्यूबवेल कोठरी से चोरों ने डीजल इंजन, पंप सेट, पाइप, खेती किसानी में काम आने वाले फावड़े और खुर्पी आदि चोरी कर ले गए.

100 मीटर के दायरे में चोरी की तीन वारदातें
नगला गड़रियान निवासी किसान प्रेम सिंह ने बताया कि उनके खेत पर बनी कोठरी से डबल व्हील इंजन और कोठरी में रखा सारा सामान चोरी हो गया है. वहीं दूसरे गांव चंदनपुर निवासी किसान देवेंद्र कुमार का खेत भी किसान प्रेम सिंह के खेत के पास मात्र 100 मीटर की दूरी पर था. किसान देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनके खेत पर बनी कोठरी के ताला तोड़कर चोर इंजन पम्प सेट के अलावा खाद चोरी करके रफूचक्कर हो गए. इसी तरह एक अन्य किसान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया.

एक ही स्थान में चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी करते हुए तीन किसानों को निशाना बनाया और लाखों का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए. वहीं पुलिस शिकायत के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. एसओ नयागांव ने बताया कि तीन किसान खेत से इंजन चोरी की सूचना लेकर थाने आए थे. दारोगा को जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details