उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में चोरों ने सेंट्रल बैंक को बनाया निशाना, गैस कटर से काटा ताला - बैंक का ताला तोड़कर चोरी

यूपी के एटा में शिकोहाबाद रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में गुरुवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. जानकारी के मुताबिक चोर बैंक के चैनल का ताला काटकर अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया. हालांकि रकम का खुलासा नहीं हुआ है.

etv bharat
शिकोहाबाद रोड सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी.

By

Published : Jan 3, 2020, 9:51 PM IST

एटा: जिले के कोतवाली नगर स्थित शिकोहाबाद रोड की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में गुरुवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर बैंक के चैनल का ताला काटकर अंदर घुसे, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना शुक्रवार को बैंक खुलने के बाद हुई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक बैंक से कितने रुपये की चोरी हुई है. इसका अनुमान नहीं लग पाया है.

घटना की जानकारी देते एएसपी.

चोरों ने गैस कटर से काटा ताला
शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकोहाबाद रोड स्थित शाखा में जैसे ही बैंक कर्मी पहुंचे. उन्हें बैंक के चैनल का ताला कटा हुआ मिला. बैंक के अंदर काफी धुआं भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि गैस कटर से ताले व चैनल की कुंडी काटकर चोर अंदर घुसे थे.

अभी तक चोरी की घटना में नुकसान का पता नहीं चल सका है. सेंट्रल बैंक की शाखा उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज के वीरांगना अवंती बाई महिला महाविद्यालय के परिसर में स्थित है.

एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी संजय कुमार के मुताबिक छत पर चढ़कर चोर अंदर आ घुसे थे. उसके बाद गैस कटर से चैनल तोड़कर अंदर गए. अभी तक की जानकारी के अनुसार चोर कुछ बैंक से ले नहीं जा पाए हैं. ताले काटने के दौरान गैस कटर का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते आग लग गई. उन्होंने बताया कि बैंक के कुछ पेपर जल गए हैं.

इंक्वायरी जारी
बैंक मैनेजर शिखा ने बताया कि नुकसान का अभी कुछ अंदाजा नहीं लग पाया है. फिलहाल इंक्वायरी चल रही है. कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जरूर जले हैं. इस दौरान सिक्योरिटी आइटम और एटीएम को नुकसान हुआ है. अभी पूरी इंक्वायरी नहीं हो पाई है, कैश का कुछ नुकसान हुआ है या नहीं. यह अभी नहीं कहा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:-एटा: भजन संध्या से भक्तिमय हुआ माहौल, जमकर झूमे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details