एटा: बागवाला थानाक्षेत्र के गाँव मनुपुर में सोमवार की रात एक दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने तीन घरों में घुसकर परिजनों को बन्धक बना जमकर लूटपाट की. इस दौरान दहशत का आलम यह रहा कि बदमाशों के जाने के बाद भी गांव वालों ने काफी देर तक पुलिस को सूचना नहीं दी. वही देर से मिली घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर छान-बीन शुरू कर दी है.
जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद है. जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर पड़ने वाले बागवाला थाने के मनुपुर गांव में बीती रात 2 बजे लगभग एक दर्जन हथियार बन्द बदमाशों ने गांव के ही तीन घरों पर धावा बोल दिया. पहले बदमाशों ने घर में सो रहे लोगों को बंधक बनाया है इसके बाद घर में रखा नगदी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं एक घर से लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दूसरे घर में घुसे और उसके बाद तीसरे घर में भी. इस तरह से बदमाशों ने एक ही गांव के तीन घरों में लूट की घटना को अंजाम दिया.