उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: परिजनों को बंधक बनाकर तीन घरों से हथियारबंद बदमाशों ने किया लाखों का माल पार - latest news

एक ही रात में तीन घरों में हथियारबंद बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

एसएसपीआशीष तिवारी.

By

Published : Feb 5, 2019, 9:49 PM IST

एटा: बागवाला थानाक्षेत्र के गाँव मनुपुर में सोमवार की रात एक दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने तीन घरों में घुसकर परिजनों को बन्धक बना जमकर लूटपाट की. इस दौरान दहशत का आलम यह रहा कि बदमाशों के जाने के बाद भी गांव वालों ने काफी देर तक पुलिस को सूचना नहीं दी. वही देर से मिली घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर छान-बीन शुरू कर दी है.

जानकारी देते एसएसपीआशीष तिवारी.


जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद है. जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर पड़ने वाले बागवाला थाने के मनुपुर गांव में बीती रात 2 बजे लगभग एक दर्जन हथियार बन्द बदमाशों ने गांव के ही तीन घरों पर धावा बोल दिया. पहले बदमाशों ने घर में सो रहे लोगों को बंधक बनाया है इसके बाद घर में रखा नगदी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं एक घर से लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दूसरे घर में घुसे और उसके बाद तीसरे घर में भी. इस तरह से बदमाशों ने एक ही गांव के तीन घरों में लूट की घटना को अंजाम दिया.

बदमाशों की संख्या करीब एक दर्जन बताई जा रही है. तीनों घरों में लूट के दौरान बदमाश अपने साथ नगदी समेत लगभग 7 से 8 लाख के जेवर अपने साथ ले गए. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को चोरी की घटना मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details