उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: चोरों के हौसले बुलंद, एक रात में 4 घरों में की लाखों की चोरी - एटा पुलिस

यूपी के एटा में रामपुर क्षेत्र में एक ही रात चोरों ने ताला बंद चार घरों में चोरी की. घटना को अंजाम देते हुए चोर लाखों की संपति चुरा कर चंपत हो गए. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
चार घरों में चोरी.

By

Published : Nov 30, 2019, 2:09 PM IST

एटा:चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चोरों ने एक रात में एक ही मोहल्ले के चार घरों में चोरी की. यहां तक की चोरों ने मंदिर से घंटे की भी चोरी की. चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की संपति चुरा कर चंपत हो गए. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

चार घरों में चोरी.


जानें पूरा मामला

  • मामला थाना राजा के रामपुर क्षेत्र के मोहल्ला कहारान का है.
  • शुक्रवार रात को कस्वा के मोहल्ले कहारान और कच्छपुरा में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया.
  • चोर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी ले उड़े.
  • पांच दिनों में क्षेत्र से चोरी की यह लगातार छठवीं घटना है.
  • बीते दो दिन पहले ग्राम विल्सड के वनखण्डी शिव मंदिर के कथा प्रांगण से चार साउंड मशीन चोरी हुई थी.
  • चोरों ने एक शिव मंदिर से घंटे की चोरी भी की.

इसे भी पढ़ें:- हाथरस: पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए बदमाश

मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details