एटा:कोतवाली नगर क्षेत्र के गांधी मार्केट स्थित दुल्हन साड़ी सेंटर में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने दुकान की दूसरी मंजिल की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दुकान के मालिक प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि दुकान में रखे चार लाख रुपये और लाखों रुपये के समान चोर ले गए.
साड़ी की दुकान में लाखों की चोरी, शोरूम में ऐसे घुसे चोर - एटा में चोरी
यूपी के एटा में गुरुवार रात दुल्हन साड़ी सेंटर पर अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गांधी मार्केट स्थित दुल्हन साड़ी सेंटर में ऊपर मंजिल की दीवार तोड़कर चोरी करने की सूचना मिली थी. वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. दुकान के मालिक का कहना है कि स्टाफ से जानकारी करने पर ही पता चल पाएगा कि कितनी नकदी और क्या समान चोरी हुआ है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुकान के मालिक की तहरीर के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की जाएगी. कोतवाली नगर, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है.