उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: किराना स्टोर में की लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए चोर - किराना स्टोर से चोरों ने उड़ाया 2 लाख का नकद

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सीओ सिटी कार्यालय के सामने किराना के दुकान से चोरों ने 2 लाख रुपये नकद उड़ा ले गए. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.

किराना दुकान में हुई चोरी

By

Published : Nov 7, 2019, 3:54 PM IST

एटा: जनपद में बुधवार की रात जीटी रोड स्थित सीओ सिटी ऑफिस के सामने 'बनी-ठनी' नाम के किराना स्टोर में चोरों ने 2 लाख रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी क्राइम राहुल कुमार और सीओ सिटी डॉ. देवा आनंद ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है.

किराना दुकान में हुई चोरी.

दो लाख नकदी किया साफ

  • किराना स्टोर से चोरों ने दो लाख की नकदी उड़ा ले गए.
  • चोर किराना स्टोर की छत के रास्ते दुकान के अंदर घुसे थे.
  • शातिर चोर अपने साथ नगदी के अलावा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए.
  • गुरुवार की सुबह दुकान के मालिक मनोज कुमार जैन जैसे ही शटर का ताला खोल अंदर देखे तो सामान बिखरा पड़ा था.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: ग्राहक बनकर आईं महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से चुराए कंगन, CCTV में कैद

  • मनोज जैन ने आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी.
  • सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details