एटा:उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक वृद्ध महिला ने अपनी सूझबूझ से 150 लोगों की जान बचाई. खबर है कि टूंडला एटा लाइन रेल लाइन की पटरी टूटी हुई थी, जिसे देखकर वृद्ध महिला ने अपनी लाल साड़ी उतारकर ट्रैक पर बांध दी. वहीं दूसरी ओर से आ रही ट्रेन इसे देखकर रोक दी गई. इस सराहनीय काम के लिए पूरे जिले में महिला की प्रशंसा हो रही है.
दरअसल गुरुवार (31 अप्रैल) को एटा से आगरा जा रही पैसेंजर ट्रेन को बड़े हादसे का शिकार होने से बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि 31 मार्च की सुबह अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला गुलरिया के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी. इस दौरान गांव की महिला ओमवती की नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी. ओमवती ने देखा कि सामने से ट्रेन आ रही है. ओमवती ने आनन-फानन में अपनी पहनी हुई लाल साड़ी उतारकर ट्रैक के बीच में बांध दिया और रेल चालक को खतरे का इशारा दिया, जिसके बाद रेल चालक ने वृद्धि महिला का इशारा समझते ही ट्रेन रोक दिया. इसके बाद में रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.