एटा:जिले के अलीगंज नगर के केनरा बैंक के एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहा बुजुर्ग टप्पेबाजों का शिकार हो गया. दो चोरों ने उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए. रुपये कटने का मैसेज जैसे ही मोबाइल पर आया तो बुजुर्ग चिल्लाने लगा और स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
बुजुर्ग के एटीएम कार्ड से निकाले 10 हजार. क्या है पूरा मामला
जिले के थाना राजा का रामपुर के ग्राम गढ़ी निवासी बुजुर्ग दफेदार अलीगंज स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रुपये निकाल आए थे. दफेदार ने जैसे ही कार्ड को मशीन में डाला और औपचारिकताएं पूर्ण कीं, मशीन से रुपये निकलने में देरी हो गई. इसके बाद पीछे खड़े दो युवकों ने कहा कि प्रोसेस फेल हो गया है. अब हमको पैसे निकालने दो और यह कहकर एक युवक ने दस हजार रुपये मशीन से निकाल लिए.
एटीएम से रुपये कटने का मैसेज जैसे ही बुजुर्ग ने पढ़ा तो वह हतप्रभ रह गया. बुजुर्ग चिल्लाने लगा और लोग एकत्रित हो गए. युवकों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया. आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम सुरजीत सिंह निवासी ग्राम ब्रहमपुरी थाना मेरापुर जनपद फर्रूखाबाद तथा दूसरे ने राजू पाल निवासी कुमरगांव जनपद बदायूं बताए हैं. पुलिस ने युवकों के पास से 10 हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली है. पीड़ित दफेदार ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: टप्पेबाज गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे