उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: रास्ते को लेकर विवाद, सफाई कर्मी हड़ताल पर - सफाई कर्मी हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश के एटा में रास्ते को लेकर हुए विवाद में सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे कि एटा के आवागढ़ कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी बाल्मीकि समाज की जमीन पर भाजपा के पूर्व विधायक व उनके सहयोगियों द्वारा अवैध कब्जे के प्रयास से नाराज हैं.

सफाई कर्मी हड़ताल पर.

By

Published : Sep 26, 2019, 11:10 PM IST

एटा:जनपद के आवागढ़ कस्बे में सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से आवागढ़ कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी बाल्मीकि समाज की जमीन पर भाजपा के पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों द्वारा अवैध कब्जे के प्रयास से नाराज हैं. सफाई कर्मियों के पक्ष में आवागढ़ कस्बे के चेयरमैन महेश पाल सिंह भी उतर आए हैं. वहीं प्रशासन है कि इस मामले पर खामोश बैठा है.

जानकारी देते चेयरमैन,आवगढ़ नगर पंचायत

रास्ते को लेकर छिड़ा विवाद -

दरअसल, नगर पंचायत आवागढ़ कस्बे में स्थित बाल्मीकि नगर में करीब आधा दर्जन लोगों ने एक जमीन खरीद कर उस पर अपने मकान बना रखे हैं. यह सभी लोग आवागढ़ नगर पंचायत में सफाई का काम देखते हैं. इन लोगों ने उसी जमीन पर एक रास्ता भी बनाया है, जिससे वह अपने घरों तक पहुंच सकें. इसी रास्ते को लेकर विवाद छिड़ गया है. बताया जा रहा है कि यह रास्ता वहां रहने वाले सफाई कर्मियों ने अपनी जमीन पर बनाया है जहां पर इन सफाई कर्मियों के आवास है.

पूर्व विधायक और प्रॉपर्टी डीलर की दबंगई-

जहां सफाई कर्मियों की जमीन है उसी के बगल में कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स ने जमीन खरीद ली है. प्रॉपर्टी डीलर उस जमीन पर प्लाटिंग कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि उनकी कॉलोनी का रास्ता बाल्मीकि नगर से होकर जाए. लेकिन बाल्मीकि नगर के रहने वाले लोग उन्हें अपनी जमीन से रास्ता देना नहीं चाहते हैं. जिसके बाद विवाद गहराता जा रहा है. आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर का साथ सत्ताधारी भाजपा के पूर्व विधायक कुबेर सिंह अगरिया दे रहे हैं.वहीं सफाई कर्मियों के पक्ष में पूरा बाल्मीकि समाज भी उतर आया है और उनके साथ नगर पंचायत आवागढ़ के चेयरमैन भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-गुरु गोरखनाथ ने बताया कि तन-मन की शुद्धता प्रत्येक प्राणी के लिए आवश्यक: सीएम योगी

नगर पंचायत आवागढ़ के चेयरमैन महेश पाल सिंह की माने तो एसडीएम ने कागजों के आधार पर यह बात साफ कर दी है कि वह जमीन बाल्मीकि समाज की है
-महेश पाल सिंह,चेयरमैन,आवगढ़ नगर पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details