एटा:जनपद के आवागढ़ कस्बे में सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से आवागढ़ कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी बाल्मीकि समाज की जमीन पर भाजपा के पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों द्वारा अवैध कब्जे के प्रयास से नाराज हैं. सफाई कर्मियों के पक्ष में आवागढ़ कस्बे के चेयरमैन महेश पाल सिंह भी उतर आए हैं. वहीं प्रशासन है कि इस मामले पर खामोश बैठा है.
रास्ते को लेकर छिड़ा विवाद -
दरअसल, नगर पंचायत आवागढ़ कस्बे में स्थित बाल्मीकि नगर में करीब आधा दर्जन लोगों ने एक जमीन खरीद कर उस पर अपने मकान बना रखे हैं. यह सभी लोग आवागढ़ नगर पंचायत में सफाई का काम देखते हैं. इन लोगों ने उसी जमीन पर एक रास्ता भी बनाया है, जिससे वह अपने घरों तक पहुंच सकें. इसी रास्ते को लेकर विवाद छिड़ गया है. बताया जा रहा है कि यह रास्ता वहां रहने वाले सफाई कर्मियों ने अपनी जमीन पर बनाया है जहां पर इन सफाई कर्मियों के आवास है.
पूर्व विधायक और प्रॉपर्टी डीलर की दबंगई-