एटाः जिले के किदवई नगर स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एनुअल डे फंक्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस मौके पर आए अभिभावकों समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम को जमकर सराहा.
रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिले के डीएम सुखलाल भारती ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है. 30 जनवरी का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इसके अलावा डीएम सुखलाल भारती ने बताया कि 30 जनवरी का दिन राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. हमें समाज में कुष्ठ रोगी से कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. साथ ही उनको मुख्यधारा से जोड़ने का काम करना चाहिए.
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल हेमलता ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है. अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दें. कार्यक्रम में जिले के पूर्व चेयरमैन अशरफ हुसैन ने छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश है. जिसका नमूना बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम में देखने को मिला है.