उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: कोचिंग जा रहे छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत - etah latest news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को टक्कर मार दी. घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को रौंदा.

By

Published : Nov 6, 2019, 3:40 PM IST

एटा: जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को टक्कर मार दी. घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने छात्र के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते सीओ अजय भदौरिया.
क्या है पूरी घटना
  • घटना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास अलीगंज पटियाली रोड की है.
  • दसवीं का छात्र कुलदीप पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी रामनगर कोचिंग पढ़ने जा रहा था.
  • कोचिंग जाते छात्र को कैला के समीप अलीगंज पटियाली मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
  • घटना में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
  • घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.
  • छात्र की मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
  • गुस्साये परिजनों ने अलीगंज पटियाली मार्ग पर जाम लगा दिया.
  • सूचना पाकर एसडीएम पीएल मौर्य, सीओ अजय भदौरिया सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया.
  • आला अधिकारियों ने परिजनों को किसी तरह समझाकर जाम खुलवाया.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

    इसे भी पढ़ें- एटाः ऑटो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 2 की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details