एटा: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और आगरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने आजम खां के जयाप्रदा पर की गई विवादित टिप्पणी पर बयान देते हुए अखिलेश यादव को कमजोर नेता बताया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आजम खान पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते.
आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने की अखिलेश में नहीं है हिम्मत : एसपी सिंह बघेल - आजम खां के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की अखिलेश में नहीं है हिम्मत : एसपी सिंह बघेल
आजम खां के जयाप्रदा पर की गई विवादित टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अखिलेश को कमजोर नेता बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव की हिम्मत नहीं है कि वह आजम खां के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकें.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की हिम्मत नहीं है कि वह आजम खान के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकें. साथ ही कहा कि यह पहली बार नहीं है जब आजम खान ने कोई विवादित बयान दिया हो, वह अक्सर सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते रहते हैं.
वहीं डिंपल यादव के इस मामले को छोटी बात बताने पर कहा कि अगर यह उनके साथ होता तो यह बड़ी बात होती. बता दें कि कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल जलेसर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान के दौरान एक बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे.