एटा: जिले में बीते शनिवार को एक मकान में मिले 5 शवों के मामले में पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए मृतक दिव्या को इस दिल दहला देने वाली घटना का कर्ता-धर्ता बताया है. पुलिस के इस खुलासे पर मृतक राजेश्वर के बेटे दिवाकर ने असंतोष जाहिर करते हुए किसी और व्यक्ति की साजिश करार दिया है. दिवाकर ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
दरअसल, रविवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर के श्रृंगार नगर इलाके में शनिवार को एक मकान में मिले शवों के मामले में पुलिस ने बताया कि दिव्या ने पहले खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया. उसके बाद उस खाने को अपने ससुर, बहन और बड़े बेटे को खिला दिया, जिससे उन तीनों की मौत हो गई. वहीं अपने अबोध बच्चे का मुंह दबाकर हत्या कर दी. इन सभी की हत्या करने के बाद दिव्या ने स्वयं भोजन नहीं किया और जहर खाकर अपने हाथ की नस काट ली, जिससे दिव्या की भी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
यह बात डॉक्टरों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में भी सामने आई है कि परिवार के तीन सदस्यों ने भोजन किया था, जबकि दिव्या खाली पेट थी. डॉक्टरों का मत था कि भोजन के साथ जहर मिलाकर परिवार के 3 सदस्यों की हत्या की गई है. उसके बाद दिव्या ने छोटे बेटे का मुंह दबाकर हत्या की और स्वयं जहर खाकर और हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली.