एटा:जिले में कोतवाली नगर क्षेत्र के एटा बरेली हाईवे पर बीती रात कार के डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली के खंभे से जा टकराई. हादसे के बाद कार में आग लग गई, जिसमें कार सवार करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया.
बिजली के खंबे से टकराने के बाद कार में लगी आग, 6 लोग घायल - uttar pradesh news
एटा में हुए एक सड़क हादसे में करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय से आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल कार सवार कायमगंज से कासगंज किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात डायल 108 एम्बुलेंस ने जनपद फर्रुखाबाद की तहसील कायमगंज निवासी दुर्गेश, विपन कुमार पुत्र रामकिशन, करन , हरसू पुत्र रवि सैनी, रंजीत,पूजा घायल हो गए हैं जिन्हें, उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया गया. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घायल कार सवार कायम गंज से कासगंज किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. कार मे आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है. कार में गैस का सिलेंडर भी लगा था.