एटा: अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित नगला नया गांव में डीजे पर नाचने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इसी बीच एक पक्ष ने असलहे से फायरिंग कर दी, जिससे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी बताई जा रही है.
होली के अवसर पर अवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला नया गांव में लोग डीजे की धुन पर जमकर नाच रहे थे. इसी बीच दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, लेकिन बाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर असलहे से फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.