उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: डायलिसिस यूनिट शुरू, किडनी के मरीजों को मिलेगा लाभ

एटा में हिमो डायलिसिस यूनिट की शुरुआत कर दी गई है. अब जिले में भी किडनी की बीमारी झेल रहे मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

एटा में 6 बेड डायलिसिस यूनिट शुरु

By

Published : Mar 6, 2019, 9:10 PM IST

एटा: जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे पांच मरीजों को भर्ती किया गया. यूनिट की एक शिफ्ट में 6 मरीजों की डायलिसिस की जाएगी, जो पूरी तरह से मुफ्त होगी.

एटा में 6 बेड डायलिसिस यूनिट शुरु

जिले में हिमो डायलिसिस यूनिट बीते दो महीने से बन कर तैयार थी. तकनीशियन और चिकित्सक की कमी के चलते इसको शुरू नहीं किया जा सका था. 6 बेड की इस यूनिट का संचालन पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज संस्था द्वारा किया जा रहा है.

6 बेड के डायलिसिस यूनिट में 5 बेड किडनी की सामान्य बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए होंगे. वहीं एक बेड उन मरीजों के लिए होगा जो किडनी की बीमारी के साथ ही हेपेटाइटिस सी जैसे संक्रमण से ग्रसित होंगे.

पीपीपी मॉडल से शुरुआत:

पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज संस्था द्वारा शुरू हुई डायलिसिस यूनिट में मरीजों को पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से इलाज दिया जाएगा. इसके लिए मरीजों को एक रुपए का पर्चा बनवाना होगा. उसके बाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से संपर्क करना होगा.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अनुमति के बाद डायलिसिस यूनिट के लिए तैनात नोडल अधिकारी मरीज की पूरी जांच जिला अस्पताल से कराएगा. उसके बाद मरीज को डायलिसिस का समय निर्धारित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details