उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 6 गिरफ्तार - crime in etah

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हुई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन की तलाश जारी है.

एटा
दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Jun 6, 2020, 8:30 PM IST

एटा: जिले के रिजोर थाना क्षेत्र स्थित नगला मिश्री गांव में 2 दिन पहले जमीन को लेकर विवाद हो गया था. इसमें दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे. दो पक्षों में मारपीट का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं पुलिस ने इस झगड़े में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैै, जबकि तीन की तलाश जारी है.

दरअसल, गुरुवार को रिजोर थाना क्षेत्र के गांव नगला मिश्री में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस झगड़े का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. झगड़े में शामिल तीन और लोगों की तलाश जारी है.

रिजोर थाने के प्रभारी सुधीर सिंह के मुताबिक झगड़े वाले दिन ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया था. वहींं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान झगड़े में फायरिंग का मामला भी सामने आया है. मौके से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ था. इस मामले में तीन और लोगों की तलाश अभी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details