उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा महोत्सव में सिंगर सुखदीप सिंह ने बांधी समा, गाने सुनकर झूमे दर्शक - एटा महोत्सव 2020

एटा महोत्सव में रविवार को पंजाबी सिंगर सुखदीप सिंह पहुंचे. मशहूर गायक सुखदीप सिंह ने अपना गाना 'हाय रे तेरा कोका-कोका' से मंच पर ऐसा जादू बिखेरा कि लोग झूम उठे.

पंजाबी सिंगर सुखदीप सिंह
पंजाबी सिंगर सुखदीप सिंह

By

Published : Jan 13, 2020, 10:36 AM IST

एटाः जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी-2020 यानी कि एटा महोत्सव में रविवार रात मशहूर संगीतकार एवं संगीत निर्माता सुखदीप सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने गाने 'हाय रे तेरा कोका-कोका' से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

एटा महोत्सव में परफार्म करते सुखदीप सिंह.

एटा महोत्सव में रविवार को पंजाबी नाइट का आयोजन किया गया था. एटा महोत्सव में धमाल मचाने से पहले संगीतकार सुखदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं एटा पहली बार आया हूं. यहां मुझे अच्छा लग रहा है. मैं यह देखना चाहता हूं कि लोग मुझे कितना प्यार करते हैं. प्रयास करूंगा कि अपनी तरफ से बेहतर परफॉर्मेंस दे सकूं.

पढे़ं- CAA को लेकर विपक्ष की एकजुटता में फूट, ममता के बाद माया ने बनाई दूरी

सुखदीप सिंह जेएनयू में चल रहे विवाद पर कहा कि सब कुछ शांतिपूर्वक होना चाहिए. किसी के साथ कुछ भी बुरा नहीं होना चाहिए. यही सब के लिए अच्छा है. इस दौरान उन्होंने अपना मशहूर गाना 'हाय रे तेरा कोका-कोका' भी सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details