उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा महोत्सव में प्रस्तुति देने पहुंचीं सिंगर आकांक्षा शर्मा, कहा- राजनीति से हूं निराश - Etah festival latest news

एटा जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे एटा महोत्सव में शनिवार को संगर अकांक्षा शर्मा व यासेर देसाई ने शिरकत किया. सिंगर ने अपनी प्रस्तुति से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीति से बहुत ज्यादा निराश हूं, न्यूजपेपर और चैनल देखने का मन नहीं करता.

etv bharat
एटा महोत्सव में प्रस्तुति देने पहुंची सिंगर आकांक्षा शर्मा

By

Published : Jan 12, 2020, 12:06 PM IST

एटा:जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020, एटा महोत्सव में शनिवार रात सिंगर आकांक्षा शर्मा व यासेर देसाई पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आकांक्षा शर्मा ने कहा कि मौजूदा राजनीति से काफी निराश हूं.

एटा महोत्सव में बॉलीवुड नाइट का आयोजन
दरअसल, शनिवार को एटा महोत्सव के मुख्य पंडाल में बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया था, जिसमें सिंगर आकांक्षा शर्मा व यासेर देसाई अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान आकांक्षा शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही एक मूवी आने वाली है, जिसमें उन्होंने गाना गाया है.

एटा महोत्सव में प्रस्तुति देने पहुंची सिंगर आकांक्षा शर्मा.
सिंगर अकांक्षा शर्मा ने कहा, मौजूदा राजनीति से निराश हूं
इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह इस समय अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीति से बहुत ज्यादा निराश हूं, न्यूजपेपर और चैनल देखने का मन नहीं करता. हमारे देश में और भी मुद्दे हैं. जिन पर बात नहीं होनी चाहिए, उन समस्याओं पर चैनल्स ध्यान नहीं देते.उन्होंने कहा कि बेरोजगारी समेत कई ऐसी चीजें हैं. जो ज्यादा जरूरी है. हम सबको मिलकर उस पर काम करना चाहिए. किसी एक पार्टी को उसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बेसिक समस्याओं को खत्म करने के लिए काम करने की जरूरत है, न कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई पर अपना समय बर्बाद करने की. वहीं प्लेबैक सिंगर यासेर देसाई ने मूवी गोल्ड में गाया अपना गाना सुनाते हुए 'नैनों ने बांधी कैसी डोर रे' गाते हुए बताया कि उन्हें इस गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का खिताब भी मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details