एटा महोत्सव में प्रस्तुति देने पहुंचीं सिंगर आकांक्षा शर्मा, कहा- राजनीति से हूं निराश - Etah festival latest news
एटा जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे एटा महोत्सव में शनिवार को संगर अकांक्षा शर्मा व यासेर देसाई ने शिरकत किया. सिंगर ने अपनी प्रस्तुति से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीति से बहुत ज्यादा निराश हूं, न्यूजपेपर और चैनल देखने का मन नहीं करता.
एटा:जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020, एटा महोत्सव में शनिवार रात सिंगर आकांक्षा शर्मा व यासेर देसाई पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आकांक्षा शर्मा ने कहा कि मौजूदा राजनीति से काफी निराश हूं.
एटा महोत्सव में बॉलीवुड नाइट का आयोजन
दरअसल, शनिवार को एटा महोत्सव के मुख्य पंडाल में बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया था, जिसमें सिंगर आकांक्षा शर्मा व यासेर देसाई अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान आकांक्षा शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही एक मूवी आने वाली है, जिसमें उन्होंने गाना गाया है.