एटा: डीएम के निर्देश पर अलीगंज के एसडीएम और सीओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 21 दुकानदारों के चालान काटे हैं. वहीं, 22400 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया.
यह भी पढ़ें:एटा : सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस ने भेजा जेल
दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई
कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए जहां सरकार लगातार प्रयास कर रही है, वहीं कई लोग सरकार की गाइडलाइंस की अवहेलना कर रहे हैं. इसकी शिकायत लगातार जिलाधिकारी डॉ. विभा चहल को मिल रही थी. डीएम के निर्देश पर रविवार सुबह अलीगंज प्रशासन की संयुक्त टीम एसडीएम एसपी वर्मा और सीओ राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार राजेश कुमार, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के साथ भारी पुलिस बल के साथ अलीगंज नगर में छापा मारा. छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दुकानें भी खुली नजर आईं. पुलिस को देखकर दुकानदार अपनी दुकानें खुली छोड़कर ही भागने लगे. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 21 दुकानदारों के चालान काट दिए. वहीं 22400 रुपये का शमन शुक्ल भी वसूला गया. एसडीएम ने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर आप लोग सरकार की गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे तो मजबूरन हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी.
दुकानें खुलने की मिल रही थी जानकारी
एसडीएम एसपी वर्मा ने बताया कि हमें लगातार जरूरत के अलावा अन्य ट्रेडों की दुकानें खुलने की सूचना मिल रही थी. रविवार को टीम बनाकर सीओ साहब को साथ लेकर अलीगंज नगर में कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान कई दुकानें खुली पाई गई. इसमें 21 दुकानों के चालान भी काटे गए. साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई.