एटा: जिले के माया पैलेस चौराहे पर रविवार रात डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बजरंग मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया. साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल स्टोर संचालक संजीव पर 50 रुपये का सैनिटाइजर 90 रुपये में बेचने का आरोप लगा है.
बीते काफी समय से सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी की खबरें आ रही थीं. लोगों की तरफ से यह आरोप लग रहे थे कि मेडिकल स्टोर संचालक मास्क और सैनिटाइजर को निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेच कर मुनाफाखोरी में जुटे हुए हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने इसकी गोपनीय तरीके से जांच शुरू की थी. गोपनीय जांच के लिए टीमें बनाई गई थी. उसी के तहत सोमवार रात लेखपालों की एक टीम माया पैलेस चौराहे पर स्थित बजरंग मेडिकल स्टोर पर पहुंची.
एटा: सैनिटाइजर को अधिक दाम में बेच रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, गिरफ्तार - कोरोनावायरस खबर
उत्तर प्रदेश के एटा में ज्यादा दाम में सैनिटाइजर बेंचकर मुनाफाखोरी कर रहे दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल स्टोर संचालक 50 रुपये का सेनेटाइजर 90 रुपये में बेच रहा था.
टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक संजीव से सैनिटाइजर मांगा. आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने 50 का सैनिटाइजर 90 रुपये में दिया. जैसे ही इस बात की सूचना प्रशासन को मिली तो डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की. इसके बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया. साथ ही संचालक संजीव को गिरफ्तार कर कोतवाली भेज दिया गया.
इस समय कोरोना वायरस फैला हुआ है तो महंगे दामों पर सैनिटाइजर बेचकर मेडिकल स्टोर संचालक मुनाफाखोरी कर रहा था. इसके चलते मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है और संचालक गिरफ्तार कर लिया गया है.
-सुखलाल भारती, डीएम