एटा:महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शिवसेना के प्रदेश महासचिव राजू आर्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा वादाखिलाफी न करें, नहीं तो शिवसेना को मजबूरन नया विकल्प ढूंढना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार बनाने में भाजपा का शिवसेना ने पूरा सहयोग किया था, जिससे पांच साल बीजेपी की सरकार चली. इस बार भाजपा को वादा निभाते हुए आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.
शिवसेना को नया विकल्प ढूंढने पर मजबूर न करे भाजपा: राजू आर्य
यूपी के एटा में शिवसेना के प्रदेश महासचिव राजू आर्य ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया है. राजू आर्य ने कहा है कि अगर भाजपा वादाखिलाफी करती है तो शिवसेना को मजबूरन नया विकल्प ढूंढना पड़ेगा.
राजू आर्य ने कहा कि पहले आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि छोटे भाई की भूमिका निभाते हुए पिछली बार शिवसेना ने प्रदेश में सरकार बनाने में भाजपा का पूरा सहयोग किया था, जिससे पांच साल बीजेपी की सरकार बिना किसी समस्या के चली.
भाजपा को शिवसेना को नया विकल्प ढूंढने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. यदि बीजेपी हमारी बात नहीं मानती और वादाखिलाफी करती है तो आने वाले समय में पूरे देश में एक गलत संदेश जाएगा.
-राजू आर्य, प्रदेश महासचिव, शिवसेना