एटा: नयागांव थाना क्षेत्र के नगला विशुन गांव में बीती रात एक युवक की हत्या हो गई थी. वहीं हत्या के इस मामले में फरार चल रहे सात आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए गए दरांती और सरिया बरामद किए गए हैं.
एटा: जमीनी विवाद में हुई थी युवक की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार - seven accused arrested in murder case in etah
एटा में हत्या के मामले में फरार चल रहे छह नामजद सहित सात आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. बीती रात थाना नयागांव क्षेत्र के ग्राम नगला विशुन में युवक की हत्या हुई थी.
जदुनाथ सिंह ने पुलिस को सूचन दी कि उसका पुत्र अपनी छत पर लेटा हुआ था. गांव के ही उमेशचंद्र पुत्र भजनलाल से पुराना विवाद चल रहा था, जिसके चलते सुभाष, मुकेश, उमेश, किशनचंद्र, पवन, सरला देवी और एक अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर उसके पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद वह शव को खेत में छोड़कर भाग गए.
घटना की सूचना पर नयागांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उच्चाधिकारियों ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष नयागांव दिनेश सिंह को निर्देशित किया. घटना में फरार चल रहे सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.