एटा: जिले के जलेसर क्षेत्र के एसडीएम बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इस दौरान एसडीएम के बेटे की भी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जलेसर क्षेत्र के ही एक अन्य शख्स की भी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. एसडीएम के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने की है.
एटा में एसडीएम पाए गए कोरोना संक्रमित
प्रदेश में कोरोना के मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. जनपद के जलेसर क्षेत्र के एसडीएम बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए. बुधवार को जिले में 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि जलेसर क्षेत्र में बुधवार को नई विधि एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना वायरस की जांच कराई गई. जिसमें एसडीएम जलेसर तथा उनके बेटे तथा एक अन्य शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एसडीएम जलेसर इलाज के लिए मेदांता जा रहे हैं, उनको वहां भेजने की तैयारी की जा रही है.
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक एसडीएम के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी की जा रही है. इस बीच जो भी एसडीएम जलेसर के संपर्क में आया होगा, उन सभी लोगों की जांच कराई जाएगी. इसके अलावा जलेसर तहसील स्थित एसडीएम दफ्तर को भी 2 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा. जिससे वहां पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा सके. सीएमओ ने बताया कि महज 12 घंटे के अंदर जिले में 22 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. बुधवार सुबह आई कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 18 तथा शाम को आई रिपोर्ट में चार कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं.