एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपल अड्डा चौराहे पर संचालित हो रही अवैध घी फैक्ट्री पर बुधवार को एसडीएम सदर नंदलाल ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा. इस दौरान एफएसडीए की टीम भी एसडीएम सदर के साथ मौजूद थी.
अवैध रूप से संचालित घी फैक्ट्री का भंडाफोड़
- एसडीएम के पहुंचने की सूचना पर इलाके में मचा हड़कंप.
- मक्खन व घी के नमूने सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं.
- साथ ही 50 किलो मक्खन व 50 किलो मट्ठा मौके पर नष्ट कराया गया है.
- फैक्ट्री बिना किसी लाइसेंस और परमिशन के चलाई जा रही थी.
- अवैध रूप से संचालित घी फैक्ट्री को एसडीएम ने सीज कर दिया.