उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: अवैध घी फैक्ट्री पर SDM ने मारा छापा, मट्ठा व घी कराया नष्ट

यूपी के एटा में अवैध घी फैक्ट्री पर बुधवार को एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा. अवैध रूप से संचालित हो रही घी फैक्ट्री से मक्खन व घी के नमूने सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं.

अवैध घी फैक्ट्री पर एसडीएम ने मारा छापा

By

Published : Nov 6, 2019, 6:15 PM IST

एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपल अड्डा चौराहे पर संचालित हो रही अवैध घी फैक्ट्री पर बुधवार को एसडीएम सदर नंदलाल ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा. इस दौरान एफएसडीए की टीम भी एसडीएम सदर के साथ मौजूद थी.

मामले की जानकारी देते एसडीएम.

अवैध रूप से संचालित घी फैक्ट्री का भंडाफोड़

  • एसडीएम के पहुंचने की सूचना पर इलाके में मचा हड़कंप.
  • मक्खन व घी के नमूने सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं.
  • साथ ही 50 किलो मक्खन व 50 किलो मट्ठा मौके पर नष्ट कराया गया है.
  • फैक्ट्री बिना किसी लाइसेंस और परमिशन के चलाई जा रही थी.
  • अवैध रूप से संचालित घी फैक्ट्री को एसडीएम ने सीज कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-एटा: डीएम का छलका दर्द, कहा-लाख प्रयासों के बाद भी नहीं सुधर रही है जिला अस्पताल की व्यवस्था

यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी. यहां पर जो खाद्य पदार्थ मिले हैं, वह गुणवत्ता विहीन मालूम हो रहे हैं. इनकी जांच कराई जाएगी. यहां पर बिना किसी लाइसेंस और परमिशन के काम हो रहा था.
नंदलाल, एसडीएम, सदर एटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details