एटा: जनपद में पॉलीथिन के उपयोग को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं एसडीएम अलीगंज ने बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
जानकारी देतीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी. प्रर्यावरण के लिए खतरा है प्लास्टिक-
भारत में प्रतिदिन 26,000 टन प्लास्टिक कचरा पैदा होता है. पॉलिथीन उत्पाद कार्सिनोजेनिक होते हैं और उन्हें सड़ने-गलने में हजारों साल लगते हैं. प्लास्टिक जमीन और पानी दोनों पर हमारे पर्यावरण के लिए खतरा है. वहीं प्रदूषण मुक्त भारत बनाने के लिए भारत सरकार की मुहिम तेजी पकड़ती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें:- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दर्ज कराया बयान
पॉलिथीन को लेकर अलीगंज नगर में छापेमारी-
इसी क्रम में आज जनपद एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती के निर्देशन में जनपद की खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं एसडीएम अलीगंज, ईओ अलीगंज ने अपनी टीमों एवं भारी पुलिस बल के साथ पॉलिथीन को लेकर अलीगंज नगर में छापामार कार्रवाई की. छापामार कार्रवाई में दर्जनभर दुकानदारों के यहां भारी मात्रा में पॉलीथिन, प्लास्टिक के ग्लास एवं पॉलिथीन से बनी अन्य वस्तुएं बरामद हुईं, जिसे नगर पालिका प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया है, जिसमें दोषी दुकानदारों पर ₹46,000 का जुर्माना भी वसूला गया.