इटावा : निकाय चुनाव में नगर पालिका सदर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी ज्योति गुप्ता को बड़ी जीत मिली थी. उनके पति कुलदीप गुप्ता संटू भी पूर्व में नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनकी निर्दलीय सभासद ललित चौबे से हाथापाई हो गई. मामले में नौरंगाबाद वार्ड से सभासद ललित चौबे ने उन पर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया है. दूसरी ओर शहर के मामा मील के पास के रहने वाले सभासद अर्चित गुप्ता ने ललित चौबे के खिलाफ मारपीट, लूट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है. मामला चार दिन पुराना है. तीन दिन पहले दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया. अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी और कुलदीप गुप्ता में तनातनी चल रही है. इसी से जोड़कर इस मामले को देखा जा रहा है.
चार दिन पहले हुई थी हाथापाई :इटावा नगर पालिका में सभासदों ने चार दिन पहले विरोध जताया था. वार्डों में विकास न होने का मुद्दा उठाते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू और सभासद ललित चौबे में हाथापाई हो गई थी. अजीत नगर वार्ड से सभासद सुनील दत्त ने बताया कि नगरपालिका में कभी चेयरमैन नहीं मिलते तो कभी अधिशासी अधिकारी नहीं मिलते. कभी अधिशासी अधिकारी मिलते हैं तो कभी चेयरमैन नहीं मिलते. चुनाव हुए 3 महीने हो गए हैं, जनता का कोई काम नहीं हो पा रहा है. बोर्ड की बैठक हुए 3 महीने हो गए हैं. नगर पालिका में रिटायर्ड कर्मचारियों को गोपनीय फाइल और दस्तावेज दे दिए जाते हैं, यह गलत है. अशोकनगर वार्ड के सभासद सुनील यादव ने बताया कि वह तीसरी बार सभासद बने हैं, वार्ड अंधेरे में है. कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहे हैं. जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो हम धरना देंगे.
सभासद शरद वाजपेयी नेबताया कि पिछली बोर्ड बैठक में बताया गया था कि 4- 4 वाटर कूलर दिए जाएंगे, लेकिन अभी तक नहीं मिला.