एटा:हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जिले में सड़कों पर जुलूस निकाला गया. जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान निकल रहे डोलों ने पानी बचाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही और प्रशासनिक अधिकारी भी सड़कों पर पेट्रोलिंग करते नजर आए. कार्यक्रम के दौरान जिले के डीएम और एसएसपी भी मौजूद रहे. दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लोगों को मुबारकबाद दी.
रविवार को निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे. जुलूस में सैकड़ों तरह के धार्मिक डोले बनाकर लोग जिले के विभिन्न सड़कों से होकर गुजरे. इस दौरान निकल रहे डोलों ने 'पानी बचाओ बेटी बचाओ' का संदेश दिया.