उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पंचायत उद्योग, बंद हुई सेनेटरी नैपकिन यूनिट - सेनेटरी नैपकिन यूनिट

उत्तर प्रदेश के एटा में पंचायत उद्योग के तहत लगाई गई सेनेटरी नैपकिन यूनिट से सरकार की मंशा थी कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाना जाए, लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण यह यूनिट बंद हो गई.

etv bharat
बंद हुई सेनेटरी नैपकिन यूनिट.

By

Published : Jan 8, 2020, 2:06 AM IST

एटा: स्वच्छ भारत मिशन के तहत एटा जिले में शुरू किया गया सेनेटरी नैपकिन उत्पादन का पंचायत उद्योग कुछ महीने बाद ही बंद हो गया. इस सेनेटरी नैपकिन यूनिट पर ताला लटकने के पीछे पंचायत सचिव की लापरवाही मानी जा रही है, जो कि अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनके खिलाफ जांच चल रही है. डीपीआरओ एक बार फिर इस बंद पड़ी यूनिट को शुरू कराने की बात कह रहे हैं.

बंद हुई सेनेटरी नैपकिन यूनिट.
  • साल 2017 में जिला मुख्यालय स्थित सीतलपुर विकासखंड में पंचायत उद्योग की शुरुआत की गई थी.
  • पंचायत उद्योग के तहत सेनेटरी नैपकिन यूनिट लगाई गई थी.
  • इस यूनिट को शुरू करने के पीछे सरकार की मंशा थी कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाए.
  • इस उद्योग के लिए मशीनें लगाई गई थी और कई महिलाओं को नैपकिन उत्पादन के काम में लगाया गया था.
  • दुर्भाग्य से इस उद्योग को शुरू होने के कुछ दिन बाद ही बंद कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- जौनपुरः ठंड से पशुओं की मौत के चलते गोशाला बनी कब्रिस्तान

लाखों की लागत से बनाया गया भवन
सेनेटरी नैपकिन यूनिट लगाने के लिए सीतलपुर विकासखंड कार्यालय के बगल में 8 लाख 81 हजार रुपये में नया भवन बनाया गया, लेकिन इस भवन में ताला लटका हुआ है. इस भवन का लोकार्पण जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने 24 अगस्त 2017 को किया था. बताया जा रहा है कि करीब 60 हजार की सेनेटरी नैपकिन बनाई गई, जिसमें से आज भी काफी मात्रा में सेनेटरी नैपकिन बेकार पड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details