उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: समाजवादी पार्टी 19 दिसंबर को करेगी धरना प्रदर्शन, सरकार की नीतियों का करेगी विरोध

यूपी के एटा में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 19 दिसंबर को धरना देगी. इसकी जानकारी देने के लिए सपा के जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन ने प्रेस वार्ता बुलाई. उन्होंने कहा कि इस धरने का आयोजन प्रदेश में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ किया गया है.

etv bharat
समाजवादी पार्टी 19 तारीख को करेगी धरना प्रदर्शन.

By

Published : Dec 18, 2019, 2:52 AM IST

एटा:समाजवादी पार्टी 19 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में धरना देगी. इसको लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश भी दिए हैं. इसी के तहत एटा जिले में भी समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने 19 तारीख को धरना देने की बात कही है. इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन ने प्रेस वार्ता कर दी है.

समाजवादी पार्टी 19 तारीख को करेगी धरना प्रदर्शन.
  • जनपद में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया.
  • प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी धरना देगी.
  • यह धरना प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ रहे अपराध, किसान और नौजवानों, व्यापारियों की समस्याओं को लेकर दिया जाएगा.
  • धरने के लिए जिलाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों, पूर्व पदाधिकारियों और किसानों से धरने में शामिल होने की अपील की है.
  • उन्होंने कहा कि धरना में वाले दिन सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सरकार की नीतियों का विरोध करें.

इस धरना में किसानों, महिलाओं ,बेरोजगारों की समस्याओं तथा बढ़ते अपराध के साथ ही नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा उठाया जाएगा. नागरिकता संशोधन बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने तथा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह कानून बनाया है.
-अशरफ हुसैन, जिला अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details